कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। चमनगंज में एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की बहन ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से की। जिनके आदेश पर चमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। चमनगंज निवासी पीड़िता की बहन के अनुसार उनके पति सऊदी अरब में नौकरी करने गए है। जिस कारण वह तीन बच्चों के साथ चमनगंज स्थित मायके में रह रही है। आरोप है कि सुल्तानपुर में रहने वाला उनका एक रिश्तेदार बहन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। साथ ही जान पहचान के लोगों और रिश्तेदारों को फोटो शेयर कर रहा है। जिससे उनकी छवि धूमिल होने के कारण पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...