सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक महिला की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। पीड़िता ने कोतवाली सदर बाजार में एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला गिल कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व फेसबुक आईडी बनाई थी, जिसका वह प्रयोग करती रही। वह लगातार फेसबुक आईडी चला रही हैं। उन्होंने अपनी ई-मेल के साथ फेसबुक आईडी बनाई थी। उनको गूगल सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी मिली कि, उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। महिला ने एक व्यक्ति पर फेसबुक आईडी हैक करने शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उनकी फेसबुक आईडी पर परिवार और उनके फोटो पड़े हैं। उन्हें आशंका है कि आईडी हैक करने वाला व्यक्ति उनकी और परिवार की फोटो का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही उनको ब्लैकमेल भी किय...