मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के दुर्गेश नगर में विवाहिता की फांसी लगाने से मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी पति को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बिजनौर जिले के स्योहारा कस्बा के मोहल्ला जुमेरात का बाजार निवासी प्रीति चंद्रा(25 वर्ष) की शादी 21 नवंबर 2021 को कटघर थाना क्षेत्र के दुर्गेशनगर निवासी प्रताप चंद्रा के साथ हुई थी। उसके कोई संतान नहीं थी। भाई अर्जुन चंद्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद से पति प्रताप चंद्रा और सास संगीता चंद्रा कम दहेज को लेकर प्रीति को प्रताड़ित करते थे। उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। दावा किया कि बहन ने कई बार आपबीती सुनाई थी। आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह पति और सास ने मिलकर प्रीति को मार कर गेट से लटका...