भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर। बरारी के मुस्तफापुर निवासी इम्तियाजुल हक की पत्नी मृतका मुस्कान परवीन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत फांसी लगाने से हुई थी। बता दें कि बीते सोमवार की दोपहर उसका शव घर के बंद कमरे में मिला था। घटना के बाद सबसे पहले डायल 112 की टीम को जानकारी दी गयी थी। मामले में मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था। बताया गया था कि पति के फोन पर तीन तलाक देने के बाद महिला ने खुदकुशी कर ली थी। बरारी पुलिस की तरफ से बताया गया कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट से महिला के खुदकुशी करने की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...