प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के दरछुट गांव में दलित महिला की पिटाई करने के आरोप में सपा नेता सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरछुट गांव की अनुसूचित जाति की तारावती का पड़ोस के सपा नेता केशव यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि बुधवार सुबह केशव यादव उसके घर के बगल जबरन टिनशेड रखने लगे। तारावती के विरोध करने पर परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई करने लगे। उसे दौड़ाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गया। मामले में तारावती ने केशव यादव, विकास यादव, दीपक और धीरज के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...