कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर बहुगरा गांव की सबाका खातून ने बताया कि 21 नवंबर को पुराने मुकदमे में सुलह की बात को लेकर विपक्षी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर से खींचकर पिटाई की। चीख-पुकार पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि धमकाने में उसका पति भी शामिल था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति गुलाम मोहम्मद, जरीना बेगम, मो. रेहान व मो. फैजान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...