कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के अंधावां गांव की मीना देवी पत्नी हीरालाल ने बताया कि तीन दिसंबर को जेठ की बेटी पूजा उसके घर से चांदी की अंगूठी चुरा ले गई थी। जेठ के अन्य बच्चे भी बार-बार घर आकर गंदगी फैला रहे थे। मना करने पर जेठ बुधई, जेठानी शुकरी, भतीजी हिमांशी व परिवार की एक अन्य महिला ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई की थी। इससे पीड़िता को गंभीर चोटें आई थीं और वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। इलाज कराने के बाद बुधवार को पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...