प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 13 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर महिला की पिटाई और गाली-गलौज तथा धमकी को लेकर नौ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के पूरे मुरली अमावां निवासी अशोक कोरी की पत्नी मालती ने दी गई तहरीर में बताया कि बीती 12 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे उसका ट्रैक्टर गिट्टी लादकर आ रहा था। इसी समय घर के समीप गांव के आरोपी शैलेंद्र पुत्र राम सुमेर, अनिल व ललित पुत्र शैलेन्द्र, ललई पुत्र जमुना, भोले व राज पुत्र ललई, कल्पना पत्नी भोले, मालती पत्नी शैलेन्द्र, बड़का पत्नी ललई ने ट्रैक्टर रोक दिया। पीड़िता ने आरोपियों से कारण पूछा तो आरोपी उस पर हमलावर होने लगे। पीड़िता जान बचाने के लिए घर में घुस गई तब आरोपियों ने घर में घुसकर भी मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शैलेन्द...