पीलीभीत, जून 13 -- पूरनपुर। कुछ लोगों ने एक महिला और उसके परिवार के लोगों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। यही नहीं महिला का मोबाइल भी छीन लिया। मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुरिया सलेमपुर की रहने वाली शांति देवी पत्नी प्रेमराज ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 10 जून को गांव के ही कुछ लोगों ने उसके और परिवार के साथ गाली गलौज की। इसके बाद परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। आरोप हैकि हमलावर उसका मोबाइल भी छीन ले गए। पुलिस ने इसमें गांव के ही काशीराम, अनूप, रामकिशन, राजेश, शिवम और धर्मवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...