सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मीरपुर मुन्नी ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसकी छोटी बहन रीना की शादी 20 वर्ष पहले सलेमपुर गदा कोतवाली बेहट में हुई थी। शादी के तीन साल बाद दोनों में अनबन हो गई और रीना मायके आकर अपने पिता के साथ ग्राम तेलीपुरा में रहने लगी। करीब डेढ़ साल पहले पिता की मृत्यु के बाद रीना अपने भाई के साथ रह रही थी। आरोप है कि 13 जुलाई 2025 को रीना के साथ मारपीट की और उसे घर में बंद कर दिया। करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर रीना को बाहर निकाला। आरोप है कि आरोपी पक्ष मुन्नी को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में मांगेराम, सजनेश, टिंकू और मीरा के खिलाफ देहात कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...