देवरिया, अप्रैल 12 -- देवरिया। महिला की पिटाई करने वाले पांच आरोपियों को तरकुलवा पुलिस ने शुक्रवार की भोर में सदर कोतवाली के पुरवां चौराहे से दबोच लिया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश किया,जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने 28 फरवरी को परिवार की ही एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी थी,जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी आलिम खातून पत्नी अशरफ खान की परिवार के लोगों ने ही 28 फरवरी को बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी तरकुलवा पुलिस ने 7 लोगों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं पांच अरोपी फरार चल रहे थे। इस बीच शुक्रवार क...