देवरिया, मार्च 2 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। महिला के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार की देर रात को पीडि़ता के तहरीर पर पुलिस ने सास- ससुर समेत सात लोगों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गयी है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी अलीम खातून पत्नी अशरफ खान को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक सप्ताह पहले उसके घर में रखवाया था। आरोप है कि घर में रहने पर परिजन उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। विरोध किया तो परिजनों ने उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई करने का वीडियो किसी ने बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी परिजन फरार थे। जबकि पीड़िता का इलाज महर्षि देवरहा बाबा ...