सिद्धार्थ, फरवरी 21 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जीवपुर गांव में एक महिला को मामूली सी बात कर कहासुनी के बाद उसके पति, सास-ससुर व देवर ने पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के बाद महिला के पति, सास-ससुर व देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि महिला की तबीयत खराब थी और उसे सोकर उठने में समय लग गया इससे भोजन बनाने में देरी हो गई। भोजन बनाने में देरी को लेकर शीतल का अपने पति अभिमन्यु से कहासुनी होने लगी। इस बीच शीतल के ससुर ओमप्रकाश, सास राधिका व देवर अभिषेक पहुंच गए। इसके बाद सभी मिल कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभिमन्यु, ओमप्रकाश, राधिका व अभिषेक के खिलाफ धारा 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...