हमीरपुर, नवम्बर 16 -- यूपी के हमीरपुर में मौदहा कोतवाली के बसवारी मार्ग पर बरामद हुई 30 वर्षीय महिला की नग्न लाश की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ गई है। पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला की नजदीकियां दारोगा से बढ़ गई थीं। दोनों 12 नवंबर को कार में सवार होकर निकले थे। बीच रास्ते दारोगा ने महिला की लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड और कार बरामद कर ली है। दरोगा ने वारदात के समय जो टीशर्ट पहनी थी, वो भी मिल गई है। दरोगा मूलरूप से जनपद रायबरेली के थाना लालगंज के महमदमऊ गांव का निवासी है। एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि 13 नवंबर को मौदहा कोतवाली के बसवारी मार्ग पर एक महिला का नग्नावस्था में शव मिला था। उसी दिन थाने में चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या क...