उरई, दिसम्बर 1 -- उरई। जालौन कोतवाली के ग्राम धंतोलीकला निवासी पिंकी राठौर पुत्री मलखान ने महिला थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र राठोर निवासी मोहल्ला शांति नगर समेत चार लोगों ने मिलकर उससे अतिरिक्त दहेज की मांग की। जब उसने मांग को पूरा नहीं कर पाया तो उसके साथ मारपीट कर उसको प्रताड़ित करके मायके भेज दिया। जिसके चलते पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और आरोपी पति समेत और ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...