मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- फुगाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दो दिन पूर्व एसएसपी को शिकायती पत्र में सामुहिक यौन शोषण का आरोप लगाया था। फुगाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फुगाना क्षेत्र की महिला ने दो दिन पूर्व एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। महिला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें महिला ने बच्चों समेत आत्महत्या करने की धमकी दी थी। बाद में महिला ने धमकी के लिए पुलिस से मांफी मांग ली थी और दी गई तहरीर को झूठा बताया था। फुगाना पुलिस ने महिला की दूसरी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...