हरदोई, जनवरी 24 -- हरदोई। मल्लावां कोतवाली के गांव करवा निवासी मंजू उर्फ अंजली की तहरीर पर माधौगंज ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि वह ब्लॉक मुख्यालय दिवंगत पिता भीखम का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने गई थी, जहां सचिव ने जाति सूचक गालियां धमकी दी। गला पकड़कर गिरा दिया। शिकायत बुधवार को थाने में की। कार्रवाई न होने पर महिला ने गुरूवार को घटना के सम्बन्ध में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसमें उसने मुख्यमंत्री से शिकायत करने और न्याय न मिलने पर आत्महत्या जैसा कदम उठाने की धमकी दी थी। इसके बाद शुक्रवार को सीओ बिलग्राम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। इसमें ग्राम प्रधानों के द्वारा दबाव डलवाए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर सैक्रेटरी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया...