कटिहार, फरवरी 22 -- आजमनगर। खुरियाल आजमनगर रेलखंड पर राघोल कमलपुर गांव के बीच खेत में घास काटने जा रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौत हो गई। यह करीब दोपहर 11 बजे की घटना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के दनिहां गांव की एक महिला खेत में घास काटने के लिए जा रही थी। इस दौरान रेलवे ट्रैक क्रासिंग करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की कट कर मौत हो गई। हालांकि महिला की पहचान रेलवे ट्रैक से कुछ ही दूरी पर अवस्थित गांव दनिहां निवासी रुली देवी 40 वर्ष के रूप में हुई है। यह घटना राघौल रेलवे गेट और कमलपुर रेलवे गेट के बीच हुई है। मृतका के पति विजय शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह नाश्ता करने के बाद बोरा कचिया लेकर घास काटने के लिए निकली थी। रेलवे ट्रैक क्रासिंग के दौरान अचानक ट्रेन आ जाने के कारण ट्रेन के चपेट...