अंबेडकर नगर, मई 1 -- विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिंतौरा घूरखदिया की दलित महिला की आबादी की भूमि पर रखे टीनशेड और बाउंड्री वॉल को गिराने और अभद्रता करने वाले दबंग के प्रति कोतवाली पुलिस और प्रशासन मेहरबान है। महिला न्याय पाने के लिए दिसम्बर 2024 से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है। चिंतौरा घूरखदिया की दलित महिला सरोजनी देवी पत्नी राजेश कुमार की आबादी की भूमि 139 पर वह व उसके परिजन वर्षों से आबाद हैं। भूमि पर टीन शेड व ईट की पक्की बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था। आबादी की भूमि पर उसकी बांस की कोठ भी है। भूमि को हड़पने की नीयत एक व्यक्ति तरह-तरह के कुचक्र रच रहा है। बीते 18 दिसंबर को दबंगों ने उसके टीनशेड और ईंट की दीवाल को गिरा दिया। विरोध करने पर उसे गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धम...