साहिबगंज, जून 15 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत की एक महिला ने बिना लोन लिए रुपया की निकासी कर लेने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अमानत की मनीषा कुमारी के नाम से एक लाख का कर्ज (लोन) एक फाइनेंस कम्पनी की स्थानीय शाखा से पास हो गया था। हालांकि उनको इसबारे में कोई जानकारी नहीं थी । गुरुवार को जब कम्पनी के एजेंट किस्त की राशि लेने अमानत स्थित मनीषा के घर पहुंचे तो उसके होश उड़ गए। तब मनीषा ने कम्पनी के कार्यालय पहुंच पता लगाया तो जानकारी मिली कि उनके नाम से कर्ज (लोन) पास हो गया और कई किस्त भी जमा हुआ है। लॉन रिकॉर्ड से पता चला कि कम्पनी के एजेंट ने लोन पास किया है। इधर मनीषा कुमारी ने आरोप लगाया कि उधवा के एक सीएससी संचालक ने एकाउंट में लगे होल्ड को हटाने के नाम पर सात बार उससे फिंगरप्रिंट लिया था। सात बार में सत्तर हजार रुपया ...