फरीदाबाद, जनवरी 6 -- हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कि डबुआ कॉलोनी में रह रही 32 साल की एक महिला उस वक्त हैरान रह गई, जब उसकी जांघ में हुआ फोड़ा फूटा तो 20 साल पहले लगी गोली बाहर निकल आई। दरअसल साल 2005 में जब वह 12 साल की थी, तब एक दिन स्कूल में खेलने के दौरान उसकी जांघ में अचानक कुछ जोर से आकर लगा, हालांकि तब उसने महसूस किया कि यह पत्थर जैसे कोई चीज होगी, जिसके बाद पत्थर आदि से चोट लगने की आशंका मानकर उसने और उसके परिवार वालों ने उसे लगी चोट को नजरअंदाज कर दिया था। खास बात यह है कि उस वक्त लगे घाव के ठीक होने के बाद महिला को किसी तरह की परेशानी भी नहीं हुई। लेकिन इतने सालों बाद उनकी जांघ पर उसी जगह एक फोड़ा हुआ और जब वह फूटा तो उससे गोली निकलने से वह खुद और उनका पूरा परिवार हैरान है। महिला की पहचान क...