लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव मिर्जापुरवा निवासी एक महिला की जहर खाने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुरालियों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव प्रतापी बेहड़ निवासी राजेन्द्र ने अपनी 25 वर्षीय बेटी सरिता देवी की शादी क्षेत्र के गांव मिर्जापुरवा निवासी अवध बिहारी के बेटे अवधेश के साथ की थी। मृतका के भाई ने बताया कि सरिता की शादी को अभी एक साल दो माह का समय भी नहीं बीता था कि बेटी को ससुरालियों ने जहर देकर मार डाला, उन्होंने थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि बुधवार की शाम करीब सात बजे सरिता देवी की हालत बिगड़ने पर उसे धौरहरा सीएचसी ले जाया गया। यहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रे...