अलीगढ़, अगस्त 29 -- महिला की जहरीले कीड़े के काटने से हुई मौत लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव ककौला में गुरुवार तड़के चार बजे घर से जंगल में शौच करने गई महिला को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिससे महिला की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन उपचार के लिए अलीगढ़ लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लोधा के गांव ककौला निवासी राजवती देवी (55) पत्नी बनवारी लाल सिंह के परिवार के लोगों ने बताया सुबह तड़के करीब चार बजे वह घर से जगंल में शौच करने गयी थी। जगंल से वापस घर आने पर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देख परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने महिला को...