रामपुर, जून 17 -- थाना क्षेत्र के कजरियाई गांव निवासी बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि उसके पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है और उसकी कोई संतान भी नहीं है। गांव के ही रहने वाला एक व्यक्ति उसकी जमीन जायदाद को हड़पना चाहता है। जिसके लिए उसने बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपलिया गोपाल निवासी अपने परिचित मेहराज के आधार कार्ड में उसके पति की आईडी लगाते हुए तथा आरेापी युवक के पिता के स्थान पर उसके पति का नाम व पता दर्शाते हुए उसके ही गांव का फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आधार कार्ड में उसके पति का नाम व पता लिखे जाने पर आपत्ति जताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए सारी जमीन जायदाद हड़पने की धमकी दी है।पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर फर्जी आधार कार्ड को निरस्त कराये जान...