पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर। पति की मौत के बाद महिला की जमीन पर उसके ही रिश्तेदार कब्जा करने लगे। इसका विरोध किया तो महिला को घर से निकाल दिया। महिला ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। चकपुर तालुके आनन्दपुर की रहने वाली जागीर कौर पत्नी सुरेन्द्रपाल सिंह उर्फ छिन्दा सिंह ने दिए गए पत्र में कहा है कि उसके पति की वर्ष 2023 में मृत्यु हो गई थी। पति के नाम चकपुर तालुके आनन्दपुर और मथना जप्ती में गाटा संख्या 80,28 और 646 और 648 राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है। आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद जेठ ने घर से निकाल दिया। अब उक्त लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर धान की पौध लगाने का प्रयास कर रहे। मौके पर पहुंचने पर विरोध किया तो उक्त लोग गालीगलौज कर धमकी देने लगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...