हमीरपुर, नवम्बर 13 -- फोटो नंबर 12- सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध टप्पेबाज। राठ। प्रेशर कुकर साफ करने की बात कहकर बाइक सवारों ने महिला के गले का मंगलसूत्र और जंजीर तोड़कर ले गए। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कस्बे के उरई रोड स्थित बुधौलियाना मोहल्ला रूप नगर निवासी संगीता सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1.30 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी बाइक सवार दो युवक आए और प्रेशर कुकर साफ करने की बात कही। वह कमरे के अंदर से कुकर लेकर आंगन में आई और युवकों से बात ही कर रही थी। तभी झपट्टा मारकर युवक ने गले का मंगलसूत्र और जंजीर तोड़ ली। शोर मचाया तब तक बाइक सवार युवक भाग गए। कोतवाली इंचार्ज शिवसहाय ने कहा कि जल्दी बाइक सवारों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से ऐसे अनजान लोगों से बचकर रहने की भी अपील की। एसआईआर के गणना प्रप...