बहराइच, नवम्बर 27 -- बहराइच , संवाददाता। कैसरगंज थाने से महज़ पांच सौ मीटर दूरी पर बुधवार शाम अलाव ताप रही युवती की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों में एक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। मृतका के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी से बीस हजार रुपये उधार मांग रहा था। पत्नी ने मना किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। एसपी रामनयन सिंह ने बुधवार रात घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में एसएचओ से जानकारी ली थी। एसपी के निर्देश पर स्वाट व सर्विलांस टीम तहकीकात कर रही है। कैसरगंज थाने की पुलिस ने बुधवार रात मृतका के पति राजू से गहन पूंछताछ की। टीम ने मृतका के पति से मिली जानकारी के आधार पर ऐनी गांव निवासी एक युवक को बुधवार रात हिरासत में लेकर थाने लाया गया। उससे हुई गहन पूछताछ के बाद बुधवार ...