आगरा, जुलाई 3 -- जगदीशपुरा के आवास विकास में घर पर पैसे मांगने पहुंचे चार-पांच युवकों ने महिला की गोद से दो वर्षीय बच्चे को छीनने की कोशिश की। महिला घबरा गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग जुट गए। दो लोगों को पकड़ लिया। अन्य भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपितों को सौंप दिया गया। आवास विकास जगदीशपुरा निवासी शशांक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि घटना दो जुलाई करीब 12 बजे की है। चार-पांच लोग बिना नंबर के ऑटो में सवार होकर उनके आवास पर पहुंचे। घर का प्रमुख दरवाजा खोल अंदर आ गए। अंदर का दरवाजा खटखटाया। भाभी अनीता ने गेट खोलकर उनसे पूछा क्या चाहिए। आरोपित पैसे मांगने लगे। भाभी उन्हें मांगने वाले समझ कर 20 रुपये देने लगी। अचानक आरोपितों की निगाहें बदल गई। वे पैसे न लेकर महिला की गोद से बच्चे को छीनने लगे। वह घबरा गईं। अंदर से मां ...