अलीगढ़, जुलाई 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से लापता महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मंगलवार की रात पुलिस ने गभाना क्षेत्र में दबिश दी,लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। मां के जाने के बाद 11 माह के बेटे की मंगलवार को मौत हो गई थी। अब पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में लगी है। बता दें कि मूलरुप से देहलीगेट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी एक युवक ई-रिक्शा चालक है। वह पिछले पांच साल से रावणटीला स्थित किराए के मकान में परिवार समेत रह रहा था। आरोप है कि एक माह पहले उसी मकान में दूसरा किराएदार आ गया। उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ गईं। बीते 27 जून को पत्नी घर से पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गई। घर पर 11 माह के बेटे को छोड़ गई थी। मंगलवार को बेटे की मौत हो गई। मौत की खबर पर थाना पुलिस हरकत में आ गई। पति की तहरीर पर महिला ...