रांची, जुलाई 15 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मलती ग्राम निवासी बालकेश्वर साहू की पत्नी छवी देवी नौ जुलाई से अपने घर से लापता है। परिजनों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वर्तमान में रिनपास, कांके से उसका इलाज चल रहा है। छवी देवी अपने साथ कपड़ा का बैग, एक आसमानी ऊनी शॉल और गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए। परिजनों ने गुरुवार को थक-हारकर मांडर थाना में उसकी गुमशुदगी के लिए एक आवेदन दिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...