रुडकी, सितम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेडी से लापता विवाहिता की गुमशुदगी का मामला अब अपहरण में तब्दील हो गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लिब्बरहेडी निवासी नैनसी 20 अक्टूबर 2024 को अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। उनके पति रोबिन कुमार ने 9 दिसंबर 2024 को मंगलौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजनों ने नैनसी की तलाश में व्यापक प्रयास किए, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। अब पुलिस ने तहरीर पर गुमशुदगी को अपहरण का मामला मानते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...