बुलंदशहर, मई 18 -- शराब के नशे में पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की और चुन्नी से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। आरोपियों ने महिला को छोटे-छोटे बच्चों के साथ घरसे निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शांतिनगर भूड़ निवासी गुलफशां उर्फ रोशन पत्नी अशरफ ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी को करीब 19 वर्ष हो चुके हैं। उसके तीन पुत्र दो पुत्रियां हैं। उसका पति अशरफ शराब पीकर उसके साथ रोजाना मारपीट करता है और धमकी देता है कि उसे अपने घर में नहीं रखेगा। पीड़िता ने बताया कि वह घरों में सफाई का काम करके अपने बच्चों का पेट पाल रही है। 14 मई 2025 की रात जब वह घरो में काम करके घर वापस आई तो उसके पति अशरफ, सास हाजरा, ननद फरजाना, ननदोई इरफान ने एक राय होकर उसको पकड़ लिया और उसके साथ लात-घूंसों से मारप...