बागपत, अगस्त 6 -- शहर के गायत्रीपुरम मोहल्ले में सोमवार की रात दो बदमाशों ने महिला के गले पर चाकू रखकर सेफ की चाबी ली। इसके बाद सेफ में रखे आभूषण लूटकर फरार हो गए। फरार होते समय बदमाशों ने शोर मचाने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार की सुबह महिला का पति घर पहुंचा, तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के गायत्रीपुरम मोहल्ले में इकराम परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पौषण करता है। सोमवार की शाम इकराम मजदूरी करने के लिए बागपत से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी शमीना अकेली थी। शमीना ने बताया कि देररात दो अज्ञात बदमाश छत के रास्ते मकान में घुसे। इसके बाद एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू रखा और फिर सेफ की चॉबी मांगी। उसने बदमाश को सेफ की चॉबी दे दी। जिसके बाद एक बदमाश ने सेफ में...