सोनभद्र, सितम्बर 17 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमवार पुनर्वास कालोनी में मंगलवार की देर रात धारदार हथियान से लैस नकाबपोश चोरों ने महिला की गर्दन पर चाकू रखकर लाखों रुपये के नकदी और जेवरात चोरी कर लिया। जाते समय घर के बरामदे में खड़ी बाइक में भी आग लगा दिया। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार पुनर्वास कालोनी निवासी एनुलहक अंसारी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग दो बजे दो नकाबपोश काले कपड़े से पूरे चेहरे का ढक कर घर में घुस गये। उस समय घर में बहू व दो छोटे बच्चे सो रहे थे। घर में आवाज सुनकर कर नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खोल बरामद में बहू आयी। मौके पर मौजूद अज्ञात नकाबपोश ने बहू की गर्दन पर धारदार चाकू रख शांत रहने को कह कर घर ...