बांदा, मार्च 19 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, रविवार को अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी, तभी पप्पू यादव ने हाथ पकड़ा और घसीटकर अन्दर ले गया। छेड़छाड़ करते हुए बदनीयती से कमरे में गिरा दिया। इससे कमर में भी चोट आई। किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर को भागी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ गरिमा भंग करने के इरादे से घर में घुसकर हमले की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...