मेरठ, मई 23 -- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों की टीम ने शीहान सिंड्रोम से पीड़ित एक मरीज का सफल उपचार किया है। मरीज गीता पिछले करीब चार वर्षों से खून की कमी और लो ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रही थी। मरीज ने कई बार प्राइवेट चिकित्सालय में संपर्क किया परंतु कई बार दिखाने और इलाज कराने के बावजूद उनकी असली बीमारी का पता नहीं चल पा रहा था। हर जगह उन्हें "सिर्फ खून की कमी" बताकर अस्थायी राहत दे दी जाती थी। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. एसके मलिक ने ओपीडी में मरीज को देखा। जांच और बातचीत के आधार पर पता चला कि डिलीवरी के दौरान भारी रक्तस्राव हुआ इसके बाद यह समस्या शुरु हुई। क्लीनिकल लक्षणों और हार्मोनल जांचों के आधार पर उन्हें शीहान सिंड्रोम से ग्रसित पाया गया। इस बीमारी के लक्...