लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया थाना क्षेत्र के जेठरा गांव की एक महिला ने अपनी बहू की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकशी कर ली। जिसका शव जेठरा के पड़ोसी गांव दरिगापुर में पेड़ से लटकता मिला। मृतका के पति ने अपनी बहू समेत 6 लोगों पर खुदकशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। खमरिया थाना क्षेत्र के दरिगापुर गांव में कृष्ण कुमार पुत्र काशीराम के गन्ने के खेत की मेड़ पर लगे जंगली गूलर के पेड़ से 45 वर्षीय श्यामा पत्नी श्याम किशोर निवासी ग्राम जेठरा थाना खमरिया का शव बरामद हुआ था। इस बाबत मृतका के पति श्याम किशोर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके बेटे अजय की शादी गोमती पुत्री रामेश्वर निवासी ग्राम हरदी कोतवाली धौरहरा के साथ साल 2020 में हुई थी। आरोप है कि बहू गोमती ससुराल में सबको प्रताड़ित करती थी। जिससे तंग आकर बेटे अजय ने क...