अमरोहा, जून 24 -- महिला की कृषि भूमि पर खड़ी मैंथा की फसल को नष्ट करने के साथ ही वहां खड़े सीमेंट के 25 पिलर उखाड़ने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर डोर निवासी मिथलेश पत्नी तपेश कुमार की कृषि भूमि क्षेत्र के गांव वाजिदपुर मजरा सुल्तानपुर में है। आरोप है कि बीती 16 जून को मुकेश, विपिन, रामवीर, कौशिंद्र, जोगेंद्र व रामवती आदि ने उनकी कृषि भूमि पर खड़ी मेंथा की फसल को जोत कर नष्ट कर दिया। मौके पर मिट्टी डालकर जमीन को समतल कर दिया। उनकी शिकायत पर 19 जून को राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाते हुए खेत के चारों ओर आरसीसी के 25 पिलर लगाते हुए उनका कब्जा करा दिया। आरोप है कि बावजूद इसके आरोपियों ने वहां से सभी पिलर उखाड़ दिए। इसके बाद जब 21 जून को मिथलेश अपने पति क...