सीतापुर, जून 22 -- सीतापुर। दहेज लोभियों ने शादी के दस साल तक विवाहिता को लगातार यातनाएं दी, आरोप है कि बीते दिनों जान से मारने की नीयत से आग लगाकर जला दिया। मायके पक्ष को कई दिन बाद जानकारी दी। इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में विवाहिता की मौत हो गयी। अंतिम संस्कार के लिए जब शव सन्दना पहुंचा तो ससुराल व मायके पक्षों में मारपीट हो गयी। हरदोई निवासी राजीव कुमार ने सन्दना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की सपना गुप्ता पुत्री स्व सागर गुप्ता का विवाह 2015 में सन्दना निवासी विनय गुप्ता पुत्र प्रेम नरायन गुप्ता से की थी। शादी के तुरन्त बाद से ही प्रार्थी की बहन सपना गुप्ता को उनके पति विनय गुप्ता व उनके परिजन दहेज मांगने के बाद से आए दिन मारते पीटते रहते थे। जबकि दोनों से दो बच्चे हो चुके हैं। 19 अप्रैल को सपना गुप्ता का फोन आया की उसको ससुरालवा...