हापुड़, जून 19 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला की एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। आरोप है कि आरोपी ने महिला के फोटो व वीडियो ले लिया। आरोपी ने फोटो व वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बना दिया। जिन्हें एक इंस्टाग्राम आईडी से वायरल कर दिए। आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर में दर्ज मुकदमें में मोदीनगर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। किसी अज्ञात आरोपी ने उसके अकाउंट को हैक कर उसकी फोटो व वीडियो ले ली। आरोपी ने फोटो व वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें आपत्तिजनक बना दिया। इन आपत्तिजनक फोटो व वीडियो को आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी से वायल कर दिया। जिस इं...