देवरिया, फरवरी 11 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के फंदे से लटकर जान देने के मामले में पुलिस ने उसके पति की तहरीर पर एक रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवक का आरोप है कि उसके एक रिश्तेदार की गंदी हरकतों से तंग आकर उसकी पत्नी ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने तथा आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने आदि के आरोप में केस दर्ज किया है। 4 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के फंदे से लटककर जान देने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया तथा हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी। महिला के पति छोटेलाल ने मोबाइल के कॉल डिटेल, वीडियो कॉल आदि की जानकारी देते हुए पुलिस को तहरीर दी। आरोप था कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा द...