गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंडन। गाजियाबाद जंक्शन पर ट्रेन के सामने कूदकर महिला के आत्महत्या करने के मामले में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह केस थाना जीआरपी में दर्ज हुआ था, जिसे साहिबाबाद थाने में ट्रांसफर किया गया है। सोनभद्र निवासी रमाकांत पांडेय ने शिकायत दी थी। उनकी बड़ी बहन प्रीति की शादी भदोही के विनोद उपाध्याय से 16 साल पहले हुई थी। दोनों अपने दो बेटों के साथ जनकपुरी में किराये पर रहते थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही विनोद ने बहन को परेशान रखा। आए दिन मारपीट की जाती थी। कई बार समझौता भी हुआ। बीते दिनों बहन ने फोन पर बताया था कि विनोद के दूसरी महिला से संबंध हैं। इसके विरोध पर विनोद शराब पीकर प्रीति को पीटता था। इसी से तंग आकर प्रीति ने पांच जून को गाजियाबाद जंक्शन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी थी। एसीपी ...