बगहा, अगस्त 24 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित महादलित बस्ती में दारोगा राउत की पत्नी पूजा कुमारी (30) ने पति से हुए विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद ससुरालवालों ने कानून से बचने और पूजा के शव को दुर्घटना करार देने के लिए घर से करीब 150 मीटर दूर बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के ट्रैक पर रख दिया। घटना शनिवार की रात करीब 11 बजे की है। चनपटिया थाना एवं जीआरपी की पुलिस ने रविवार की सुबह 2:30 बजे रेलवे से मिली सूचना पर शव को बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि जीआरपी शव को रात में ही बेतिया लेकर चली गई। महिला के गले पर जख्म का निशान थे। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा। सास कांति देवी ने पुलिस को बताया कि दारोगा...