वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 21 -- यूपी के लखनऊ में कृष्णानगर इलाके में एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी में निकिता (27) की मौत के मामले में सोमवार को उनके कारोबारी पति पार्थ महाना, सास और ननद समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल निकिता के मायकेपक्ष के लोग जिद पर अड़े थे कि जबतक मुकदमा दर्ज नहीं होगा वह शव पोस्टमार्टम के लिए जाने नहीं देंगे। मुकदमा निकिता के पिता राजेश महाना ने दर्ज कराया है। राजेश महाना दिल्ली के मालवीयनगर में रहते हैं और व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 में बेटी का विवाह उन्होंने पार्थ के साथ किया था। 15 लाख रुपये के गहने दहेज में दिए थे। इसके अलावा करीब 25 लाख रुपये और दिए गए थे। शादी के बाद से अकसर दहेज की मांग को लेकर पार्थ उनकी मां, पिता और बहन बेटी को परेशान करते रहते थे। कई बार...