देवघर, फरवरी 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। महिला की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश जेल भेज दिया गया है। आरोपी युवक का नाम सौरभ वनिक है, जो कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा मोहल्ला का निवासी है। मामला साइबर थाना से जुड़ा है। आरोपी युवक ने नगर थाना क्षेत्र की 25 वर्षीय महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने महिला से कई बार पैसे भी मांगे। महिला को लगातार धमकाते हुए आरोपी ने उसे मानसिक दबाव में रखा। अगर महिला उसकी डिमांड पूरी नहीं करती, तो आरोपी ने उसे यह धमकी दी कि वह महिला का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। मामले में आरोपी की हरकतें तब और बढ़ गईं जब जनवरी...