बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। एक महिला की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती को ब्लैकमेल कर उसकी फोटो मंगा ली और फिर महिला व उसके पति की फर्जी आईडी बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी सोनहा मोतीचंद राजभर ने बताया कि आईटी एक्ट व धमकाने के आरोप में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनहा थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी मोबाइल पर बीते करीब एक वर्ष से अलग-अलग चार नंबरों से एक व्यक्ति मैसेज कर रहा था। बाद में वह फोन भी करने लगा। उसके साथ बातचीत करने का गलत फायदा उठाया और फिर वह ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही उसकी बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी फोन पर देने लगा। धमकी देकर उसने महिला से उसकी अश्लील फोटो मांगी। ...