शामली, अगस्त 25 -- एक महिला की अश्लील फोटो व वीडियो उसके पति व भाई को भेजने के साथ ही आरोपी ने पति की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वीडियो फोटो अपलोड कर दिए। पीड़िता ने शामली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर निवासी एक महिला ने शामली कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक वर्ष पहले जब उसकी शादी नहीं हुई थी तब इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती शामली निवासी सलमान नाम के लडके से हुई थी। उसने शादी का वायदा किया था और लगातार उसके फोटो मांगता था। इस दौरान युवती का रिश्ता तय हो गया और शादी की तारीख तय हो गई। जब युवती ने सलमान को शादी के बारे में बताया तो उसने युवती की वीडियो और फोटो उसके होने वाले पति को भेजने की धमकी। इसके बाद युवती की शादी हो गई लेकिन सलमान उसे परेशान करता रहा। एक दिन सलमान ने उसके पति के मोबाइल पर म...