मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुरौल,एक संवाददाता। प्रखंड के एक गांव की महिला की अश्लील तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में सकरा पुलिस ने सिवाईपट्टी पुलिस के सहयोग से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित सिवाईपट्टी थाने के बेलाही लक्षी निवासी उमेश राय का पुत्र गोपाल राय है। पूछताछ के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले को लेकर विवाहिता ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि पिछले छह महीने से आरोपित का फोन आ रहा था। बात करने से इनकार करने पर आरोपित ने कथित मां, बहन, दोस्त बताकर सभी से बात कराई। फोन कर धमकी देने लगा कि बात नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की बात कहने लगा। उसके बाद उससे बात करने लगी। इसी बीच वीडियो कॉलिंग से बात करने के दौरान आरोपित ने अश्लील तस्वीर का स्क्रीन शॉर्ट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...