अररिया, दिसम्बर 7 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। फारबिसगंज शहर के वार्ड नंबर 08 स्थित पुराना बस स्टैंड के पास एक शोरूम के पीछे रविवार सुबह 30 से 35 वर्ष की एक अज्ञात महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गली के बीच सड़क पर पड़ी लाश को देखकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। इस दौरान कुछ समाजसेवी ने मानवता का परिचय देते हुए शव को चादर से ढक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में कुछ लोगों ने बताया कि मृत महिला अक्सर भीख मांगती दिखती थी, जबकि कुछ ने उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया। हालांकि, अर्द्धनग्न अवस्था में सड़क पर शव मिलने को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पोस्टमार्टम कराना आवश्यक समझा, इससे व...