गोंडा, नवम्बर 30 -- धानेपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र में महिला की हत्या कर शव को पहले जलाने की कोशिश की गई और फिर ठिकाने लगाने के लिए काटकर अंगों को इधर-उधर फेंक दिया गया। पुलिस ने अधजला बांया पैर और कुछ अन्य अंगों को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फोरेंसिक टीम और सीओ सदर ने घटनास्थल का का जायजा लिया है। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत पंचायत रेतवागाड़ा देवरदा के बार्डर एरिया में रेतवागाड़ा क्षेत्र के सुनसान इलाके दम्मरिया के झाड़ियों के पास रविवार को एक महिला का आधा अधूरा अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक अज्ञात महिला का आधा - तिहावा अधजला शव पड़ा देखा तो भौचक्के रह गए। देखते ही देखते घटना की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भी...